दिल्ली के कृष्णा नगर में 3 जुलाई को बैंक लूटने की कोशिश करने वाले दो बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसमें तीन नकाबपोश बदमाशों ने कृष्णा नगर के कोटक महिंद्रा बैंक में लूट की कोशिश की थी लेकिन वहां मौजूद गार्ड ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया था. इस दौरान बदमाशों ने गोलियां भी चलाई थीं. पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा लिया है लोकिन एक आरोपी अभी भी फरार है.
A bank robbery was foiled by the heroic action of a guard. Two armed miscreants entered the bank and attempted a loot. At first, the miscreants got into a scuffle with guard and later tried to snatch his gun. One miscreant fired in the air to threaten him but the guard foiled their robbery. In incident took place at Krishna Nagar area in Delhi. The crime scene was caught on camera.