दिल्ली के वसंत विहार में हुए जिस बुजुर्ग दंपति के कत्ल के मामले ने लोगों को दहला दिया, अब उसकी तफ्तीश लोगों को और भी ज़्यादा चौंकाने वाली है. पुलिस को मिले सुराग़ के मुताबिक दंपति की क़ातिलों से सीधे तौर पर कोई दुश्मनी नहीं थी, बल्कि वो तो उनके घर में काम करनेवाली एक नर्सिंग असिस्टेंट की दुश्मनी में मारे गए. क़ातिल नर्सिंग असिस्टेंट लड़की को मारने आए थे और बुजुर्ग को भी मार कर चले गए. हालांकि अभी तफ्तीश पूरी नहीं हुई है और पुलिस को पूरी कहानी साफ़ होने का इंतज़ार है. देखें ये रिपोर्ट.
Initial investigation in Vasant Kunj triple murder case revealed some shocking details. It suggested that the elderly couple were killed because of their domestic help as the accused have personal enmity with her. Noteworthy, an elderly couple and their maid were found murdered at their first floor flat in Vasant Vihar, South Delhi on Sunday morning,. Watch this report for more details.