आदमी एक ही होता है और शक्ति सबके अंदर होती है, लेकिन दुनिया के मानचित्र पर वही अपना परचम लहराता है जिसमें पुरुषार्थ होता है. अगर मिशन और विजन साथ हो तो सकारात्मक मन से बड़ा से बड़ा काम आसान हो जाता है. ये बातें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नोएडा सेक्टर 6 में एक कार्यक्रम में कही.