कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए आज हाई लेवल रिव्यू बैठक हुई. इस बैठक में कोरोना वायरस को रोकने के लिये किए जा रहे उपायों पर बातचीत की गई. साथ ही मरीजों के इलाज और अस्पतालों में किये गए इंतज़ामों का जायजा लिया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन कोरोना को लेकर अब तक किये गये सभी इतंजामों और ताजा हालत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अवगत कराया है. इस बीच अमृतसर से कोरोना के दो और मरीज सामने आए हैं. दिल्ली में चार मरीज सामने आ चुके हैं. देशभर में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या 33 हो चुकी है. देखिए पूरी रिपोर्ट.