दिल्ली के कोचिंग हब कहे जाने वाले मुखर्जी नगर इलाके में इन दिनो मकान मालिक किरायेदारों पर किराए को लेकर लगातार दबाव बना रहे है. मुखर्जी नगर के गांधी विहार में परीक्षा की तैयारी के लिए क़रीबन 10 हजार छात्र किराये पर रहते है. जिनको किराए को लेकर दिन रात परेशान किया जाता है. तीन महीने से लॉकडाउन के चलते कुछ दिन की छूट देने के बाद से अब मकान मालिकों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. यहां के छात्रों का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से मकान मालिक इन पर किराये के लिए लगातार दबाव बना रहें हैं. जबकी सरकार ने सभी मकान मालिकों से अपील की थी कि कम से कम लाकडाउन के दौरान किसी से जबरन किराया न मांगा जाए. लेकिन लॉकडाउन 4.0 आते आते अब कुछ मकान मालिकों का सब्र टूट पड़ा है. देखिए ये रिपोर्ट.
In the coaching hub of Delhi, Mukherjee Nagar, landlords are constantly pressurizing the tenants for rent. In the Gandhi Vihar area in Mukherjee Nagar, about 10 thousand students stay on rent for the preparation of the exams. Landlords have now made it difficult for people to live after giving them a few days exemption due to lockdown. The students here are alleging that for the last few days, landlords have been continuously pressurizing them for rent. Watch video.