सोचा नहीं था कभी एक विलेन की कहानी हम आपको सुनाएंगे. आज मानवता के लिए जो सबसे बड़ा विलेन है वो है कोरोना वायरस. कोरोना की कहानी कोई नई नहीं हैं. इस खानदान के बिगड़ैल वायरसों ने पहले भी कई बार मानव सभ्यता पर हमला किया है. लेकिन हर बार इंसानी जज्बे ने उस पर जीत हासिल की है. मगर हर पराजय के बाद इस समूह के वायरसों ने पहले ज्यादा शक्ति हासिल कर इंसानों पर हमला किया है. एक बार फिर कोरोना वंश के कोविड-19 ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. कहानी में आज हम कोरोना खानदान की पूरी जन्मकुंडली आपके सामने रखेंगे. कोविड-19 के दादा-परदादा, नाते-रिश्तेदारों का इतिहास खंगालेंगे. लेकिन सबसे पहले कोविड-19 की देखिए कहानी.