कोरोना वायरस के चलते देशभर में चल रहे जनता कर्फ्यू पर अलग अलग जगहों से सकरात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. रविवार को मुंबई समेत महाराष्ट्र में जनता कर्फ्यू का लोग सख्ती से पालन करते नजर आये. जनता कर्फ्यू को मुंबई के लोगों का जमकर समर्थन मिला. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान करने के बाद मुंबई समेत महाराष्ट्र के सभी शहरों में इसका व्यापक असर देखने को मिला. रविवार सुबह से शाम तक मुंबई समेत नवी मुंबई, ठाणे, अंबरनाथ, बदलापुर समेत अन्य शहरों में सुबह से शाम तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और दुकानें बंद रहीं. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट.
Gateway of India, Juhu beach and the Bandra-Worli Sealink, which are otherwise always bustling with activity, wore a desolate look on Sunday as Mumbai joined the nationwide Janta curfew proposed by Prime Minister Narendra Modi to check the spread of coronavirus. The Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus and other suburban train stations, which remain chock a block during normal times with thousands of commuters jostling to get inside the overcrowded trains, presented an uncommon sight of being empty as people stayed indoors to support the curfew.