हर सौवें साल आने वाली इस महगामारी ने दुनिया के किसी कोने को नहीं छोड़ा. करोड़ों इंसानों की जान लेने के साथ-साथ इसने कई इंसानी बस्तियों के तो नामो-निशान तक मिटा दिए. तो क्या है हर सदी में आने वाली इन महामारियों की कहानी. क्यों हर 100 साल में होता है इंसानी सभ्यता पर हमला. क्यों सब कुछ होते हुए भी इन महामारियों के सामने बेबस हो जाता है इंसान. पिछली चार सदियों से हर सौ साल पर अलग अलग महामारियों ने दुनिया पर हमला किया और हर बार लाखों लोगों को बेमौत मार गईं ये महामारियां. हर बार हमने इन महामारियों का इलाज ढूंढने में इतनी देर कर दी कि बहुत देर हो गई. देखिए ये रिपोर्ट.
Every other pandemic which attacks the humans in every century has not left any corner of this globe. These pandemics have killed millions of human beings so far. Today in this video we will tell you the story of these epidemics and pandemics which attacks us in every century. Watch video.