फर्ज़ कीजिए कि अगर कोरोना वायरस की वैक्सीन बन भी गई तो क्या ये वायरस हमेशा-हमेशा के लिए मर जाएगा? क्या ये वायरस जो मरीज़ों के जिस्म में घर बनाकर बैठ गया है निकल जाएगा? तो जवाब है बिल्कुल नहीं. एक बार ये वायरस किसी इंसान के शरीर में घुस गया तो वो ना तो कभी मरेगा और ना कभी बाहर निकलेगा. तो फिर क्या होगा? क्या कोरोना की ये महामारी कभी खत्म ही नहीं होगी? तो ऐसा भी नहीं है. ज़रूर खत्म होगी और कोरोना भी मरेगा. मगर उसका वायरस हमेशा ज़िंदा रहेगा. शरीर पर किस तरह अटैक करता है कोरोना वायरस, जानने के लिए देखें ये वीडियो.