दिल्ली एनसीआर तक करोना वायरस की दस्तक आते ही पूरा सिस्टम सक्रिया हो गया है. सभी अधिकारियों के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने खुद अफसरों की बैठक बुलाई और दिल्ली में वायरस से निपटने के इंतजाम करने को कहा. देश में करोना वायरस का खतरा और नजदीक आता जा रहा है. देश में इटली से दिल्ली आए 21 लोगों में से 15 के अंदर कोरोना वायरस पाया गया है. दिल्ली और एनसीआर में इसको लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं. जगह-जगह आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. गाजियाबाद नोएडा और गुरुग्राम में इसके लिए खास इंतजाम हैं. हालांकि इस बीच राहत की बात ये है कि नोएडा के एक स्कूल के बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव रही है. नोएडा के दो स्कूल बंद हैं लेकिन डीएम ने साफ किया है कि किसी स्कूल को बंद रखने का आदेश नहीं दिया गया है. नोएडा के स्कूलों में सेनिटेशन का काम चल रहा है.
The outbreak of Coronavirus in Delhi-NCR has created a panic among the citizens. In the wake of the deadly virus, Union Health Minister chaired a meeting with all the concerned officials. Around 15 people, who have come back from Italy, are suffering from the Coronavirus. Delhi Government has made arrangements to fight back the Coronavirus, isolation wards have been formed for the infected persons. Watch the video for more detail.