राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 500 के पार पहुंच चुका है. पिछले 24 घंटें में 59 नए कोरोना केस सामने आए है. जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 503 हो चुकी है. आज 59 नए मरीजों में 19 लोग ऐसे है जो निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे. दिल्ली में 503 में से 320 मरीज मरकज से ही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ तौर पर कहा है कि अगले दो-तीन दिनों में कोरोना पॉजिटिव मामले में तेज उछाल के लिए दिल्ली को तैयार रहना होगा. ऐसा इसलिए कि इसी दरम्यान बाकी बचे 2300 जमातियों के टेस्ट होंगे. देखिए ये रिपोर्ट.
The number of coronavirus cases stood at 503 in Delhi but the situation was under control and there was no community transmission, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal in a press confrence. All of around 2,300 people evacuated from Markaz will be tested for the virus in next 2-3 days when the number of patients may spike, he said. Watch video.