भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 590 के पार पहुंच गई है. एक और व्यक्ति की मौत के साथ देश में मरने वालों की संख्या अब 12 हो गई है. कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र और केरल प्रभावित हैं. महाराष्ट्र में 112 और केरल में 105 केस सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है. यह लॉकडाउन आज से लागू हो गया है और 14 अप्रैल तक चलेगा. देखें 100 खबरें नॉनस्टॉप 100 पर.
As India goes under complete lock down for 21 days to combat the spread of the corona virus pandemic, the total number of Covid 19 patients in the country crossed the 600 mark on Wednesday as the death toll climbed to 11.