दिल्ली के तुगलकाबाद में रविदास मंदिर तोड़े जाने के विरोध में दलित समाज के लोगों ने रामलीला मैदान में विशाल प्रदर्शन किया. इसके बाद कई घंटे तक जमकर बवाल हुआ. रामलीला मैदान में प्रदर्शन के बाद हजारों की संख्या में दलित समाज के लोग तुगलकाबाद पहुंचे और पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसमें दो पुलिसकर्मी समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने लाठियां भांजी और कई राउंड हवाई फायरिंग भी की. इलाके में अर्ध सैनिक बल तैनात किया गया है. साथ ही हिंसा भड़काने के आरोप में भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर सहित 91 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन सभी लोगों की गुरुवार को साकेत कोर्ट में पेशी होगी. वीडियो देखें.
In protest against the demolition of the Ravidas temple in Tughlakabad, Delhi, people of Dalit community organized a huge protest at Ramlila Maidan. After this, thousands of Dalit community people reached Tughlakabad and started stone-pelting in which half a dozen people including two policemen were injured. In retaliation, the police nabbed lathis and also fired several rounds of aerial firing. A paramilitary force has been deployed in the area. Along with this, 91 people including Bhim Army chief Chandrashekhar were arrested for inciting violence. All these people will appear in Saket Court on Thursday.