दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके के मयूर विहार फेज 2 मेट्रो के पास गुरुवार देर रात लूटपाट करने आए दो बदमाशों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी. फायरिंग तब की गई जब पुलिस ने इन्हे पकड़ने की कोशिश की. गनीमत इस बात की रही कि गोली किसी को लगी नहीं. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. सीसीटीवी की फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से लाल बाइक सवार दो बदमाश पिस्टल हाथ मे लेकर भागते नजर आ रहे है और जैसे ही इन्हे पकड़ने के लिए पुलिस उनके पीछे भागती है एक बदमश फैजान गोली चला देता है. देखें वीडियो.