किराये पर कार, किराये पर मकान, किराये पर फर्नीचर और न जाने क्या-क्या किराये पर मिलता है लेकिन आपने कभी सुना है कि किराये पर चोर भी मिलते है, वो भी बच्चे. दिल्ली-एनसीआर में होने वाली शादियों में चोरी करने के लिए मध्यप्रदेश की गैंग किराये पर बच्चे लेती है, जिसका बकायदा बच्चों के मां-बाप के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन किया जाता है. देखें रिपोर्ट.