निर्दलीय विधायकों के समर्थन से हरियाणा में दोबारा बीजेपी की सरकार बनाने के लिए खट्टर ने किया जरूरी संख्याबल होने का दावा. 7 निर्दलीय विधायकों समेत BJP को 9 विधायकों का समर्थन. दिवाली बाद शपथ लेंगे खट्टर. सूत्रों के मुताबिक INLD विधायक अभय चौटाला भी बीजेपी को देंगे समर्थन. हरियाणा लोकहित पार्टी के नेता गोपाल कांडा ने भी बीजेपी को दिया समर्थन. कांडा ने कहा कि मैं और परिवार शुरू से RSS से जुड़ा रहा है. हम मोदी जी से प्रभावित हैं. लेटेस्ट न्यूज अपडेट के लिए देखते रहे नॉनस्टॉप 100.