दिल्ली में सात लोकसभा सीटों पर सियासी समीकरण साफ हो चुके हैं और चुनाव में भी अब महज़ बीस दिन बचे हैं. इन सात सीटों के लिए जो योद्धा मैदान में हैं, उनमें नामी चेहरे भी हैं और नए चेहरे भी. अब इनमें कौन किस पर भारी पडेगा, ये बड़ा सवाल है.
Their will be no alliance between AAP and Congress in Delhi. Now the situation is clear for all the 7 Lok Sabha seats in Delhi. Many know faces will be contesting in these elections. Delhi will be polling on 12 May in the sixth Phase. While the third phase voting will be held on April 23. Watch today episode of Delhi Aajtak show Aao Bahas Kare on this issue.