दिल्ली की सड़कों और फुटपाथों पर चलना आसान नहीं. दरअसल पैदल राहगीरों के रास्ते का रोड़ा है- 'चलते फिरते' का लाइसेंस. पटरियों से अतिक्रमण हटाने के बावजूद इसी की वजह से एक बार फिर फुटपाथ पर चलना मुश्किल हो गया है. 'चलते फिरते' का लाइसेंस दिल्ली की सड़कों का और राहगीरों का दुश्मन बना हुआ है. जिस अतिक्रमण को 2 महीने पहले ही हटाया गया था वो एक बार फिर लौट आया है. ऐसा सिर्फ अजमेरी गेट या आसपास के इलाके में ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली में हुआ है. देखिए हमारे संवाददाता सुशांत मेहरा की पड़ताल पूर्वी दिल्ली से.