दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने की राह में कई मुश्किलें हैं. दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए पर्यावरण मंत्रालय केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जरिए कृत्रिम बारिश कराने की संभावनाओं को तलाश रहा है. लेकिन दिल्ली में बादलों की कमी है और प्लेन के इस्तेमाल के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से मंजूरी अभी तक नहीं मिली है.
Authorities have been mulling to use artificial rain as a solution to clear the pollution but clouds having sufficient water content that is required for inducing artificial rain are not currently available, a senior India Meteorological Department IMD official said. The other issue is getting clearance to fly the aircraft that will carry out cloud seeding. See the whole news in this video.