दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है. सोमवार को बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कई उम्मीदवार घरों से निकले और पर्चा दाखिल किया. गांधी नगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली ने भी नोमिनेशन दाखिल किया. नामांकन से पहले लवली ने पदयात्रा की और जीत के दावे किए. देखें ये वीडीयो.
Delhi is going to witness the assembly election in the coming month. The preparations for the Delhi Assembly Elections are in full swing. On Monday, various AAP, BJP and Congress leaders filed their nomination. Watch the video.