दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां प्रचार प्रसार में जुट गई हैं. AAP और BJP के बीच लगातार वीडियो वार चल रहा है. विवादों में रहे फिल्मी 'मीम वीडियो' के बाद अब आम आदमी पार्टी ने चर्चित वीडियो गेम सुपर मारियो की तर्ज पर नया वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. नए वीडियो को सुपर केजरीवाल नाम दिया गया है, जिसमें सरकार के कामकाज गिनाए जा रहे हैं. इस वीडियो में Mario की जगह केजरीवाल को दिखाया गया है. वीडियो के 19वें सेकेंड के इस हिस्से में मारियो बने केजरीवाल, वीडियो गेम की तर्ज पर 2 चेहरों पर हमला करते नजर आ रहे हैं.
The Social media war between AAP and BJP have intensified, As the assembly elections draw closer in Delhi. Now AAP has tweeted a video featuring Kejriwal and other political leaders; this time they all can be seen in the popular game Mario.