दिल्ली में सस्ती बिजली और पानी पर नया सियासी घमासान छिड़ गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के उन दावों पर सवाल उठाया है जिनमें बीजेपी पांच गुना ज्यादा सस्ती बिजली और पानी देने की बात कह रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि क्या बीजेपी 200 यूनिट की जगह 1000 यूनिट बिजली फ्री देगी? क्या 20 हजार लीटर पानी की जगह 1 लाख लीटर पानी फ्री देगी? उन्होंने आगे कहा कि अगर बीजेपी ऐसे दावे और वादे कर रही है तो उन राज्यों में क्यों ऐसी स्कीम लागू नहीं कर रही जहां उनकी सरकार है? देखें अन्य बड़ी खबरें.
Delhi is going to witness the assembly election next month. The politics in Delhi is in full swing. Delhi CM Arvind Kejriwal has questioned BJP over their claim of giving five time cheaper electricity and water to Delhiites. Watch the video to keep a tab on other important news.