दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का नया तरीका अपना हुए अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल टाउन हॉल मीटिंग को संबोधित कर रहे है. नई दिल्ली के मावलंकर हॉल में केजरीवाल की पहली टाउन हॉल सभा हुई. इस सभा में लोगों से जनप्रतिनिधि सीधे बात की. इस दौरान सीएम ने अपने सरकार के पांच साल के कामों को गिनाया और फिर से एक ईमानदार सरकार चुनने की अपील की.