बीती रात हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मौजूदा हालात से चिंतित हूं. हम सबको हालात सामान्य करने की कोशिश करना चाहिए. हिंसा से सब दूर रहें. हिंसा ग्रस्त इलाकों के विधायकों और अफसरों से मीटिंग कर रहा हूं. बता दें कि नागरिकता कानून संशोधन (सीएए) को लेकर शुरु हुआ बवाल उत्तर पूर्वी दिल्ली में अब खतरनाक मंजर अख्तियार करता जा रहा है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार को जमकर हिंसा हुई. मंगलवार को भी मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाके में पत्थरबाजी शुरू हो गई. दिल्ली हिंसा में अबतक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल भी शामिल हैं. साथ ही 100 से ज्यादा घायल हैं. मंगलवार सुबह भी हालात तनावपूर्ण है. सुबह-सुबह पांच मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया. मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है. देर रात से सुबह तक मौजपुर और उसके आस-पास इलाकों में आगजनी के 45 कॉल आए, जिसमें दमकल की एक गाड़ी पर पथराव किया गया, जबकि एक दमकल की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया. तीन दमकलकर्मी घायल हुए है.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal urged the Delhi people to shun violence in the national capital. Through his twitter handle Chief Minister Arvind Kejriwal on Tuesday said, I am very worried about prevailing situation in certain parts of Delhi. All of us together should make all efforts to restore peace in our city. I again urge everyone to shun violence. I am going to hold a meeting all MLAs (of all parties) of affected areas along with senior officials in a while.