दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो चोरों को चोरी करने की ट्रेनिंग देता था. ये गिरोह चोरों की जेब मारने, झपटीमारी की ट्रेनिंग देते थे. इसके लिए वो नाबालिग और आवारा लड़कों को पकड़ते थे, और उन्हें तैयार करते थे.