क्या आप यकीन कर सकते हैं कि किसी राज्य में तीन साल में सिर्फ 344 नौकरियां निकले. यकीनन आपको इसपर भरोसा नहीं होगा.लेकिन केजरीवाल सरकार के राज में ऐसा ही हुआ है. आज हम बात करेंगे कि 1 करोड़ 90 लाख आबादी वाली दिल्ली में आखिर बेरोज़गारी क्यों बढ़ रही है. क्या सरकार के पास नौकरियां नहीं हैं. या फिर वजह कुछ और है. लेकिन पहले आप ये देखिए कि 22 करोड़ रुपये में 344 नौकरियां कैसे मिलती हैं.
Can you believe that in a state, only 344 jobs have been created in three years.But this has happened in Kejriwal government. Does the government have no jobs? Or the reason is something else.