लापरवाही की आग यूं तो मुंबई में जानलेवा साबित हुई थी लेकिन इस आग ने उम्मीद जगाई कि कम से कम वक्त रहते देश की राजधानी दिल्ली इससे सबक लेगी. मगर ऐसा कुछ भी होता नहीं दिख रहा है. अगर आप नए साल में दिल्ली के कनॉट प्लेस में सेलिब्रेशन के लिए जा रहे हैं तो जरा सावधान रहिएगा क्योंकि कई ऐसे बार और रेस्टोरेंट हैं जिनके खिलाफ एनडीएमसी ने मई 2017 को तोड़फोड़ के ऑर्डर निकाले थे लेकिन अब तक उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है.