दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,515 हो गई है. बीते 24 घंटे में 76 नए मामले सामने आए हैं, जबकि अबतक कुल 59 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमे से 3 लोगों की मौत बीते 24 घंटे में हुई है. दिल्ली में कुल हॉटस्पॉट की संख्या 100 से घटकर 98 हो गई है. कोरोना के रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने गुरुवार को एक नए मेगा प्लान का एलान कर दिया है. नए प्लान के मुताबिक हॉटस्पॉट या कंटेनमेंट जोन में और सख्ती और सावधानी बरती जाएगी. अगर अभी तक किसी कंटेनमेंट जोन में स्क्रीनिंग नहीं हुई है तो अगले 3 दिन के अंदर पहली स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके बाद प्रोटोकॉल के हिसाब से कोरोना टेस्ट किए जाएंगे. साथ ही ये भी आदेश दिया कि जिन कंटेनमेंट जोन में जनसंख्या 10,000 से ज्यादा है वहां माइक्रो लेवल प्लानिंग की जाए.
Delhi government on Thursday ordered screening of all people living in COVID-19 containment zones at least thrice within 14 days of identifying such areas. The move is aimed to stop the spread of COVID-19 in the containment zones. At present, there are 98 containment zones in the national capital. Watch the video to know more.