क्या गायों को लेकर राजनीतिक पार्टियां सिर्फ राजनीति करती हैं इन्हें गोशाला में पलने वाली गायों की कोई फिक्र नहीं है? दरअसल बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के सोनीपत में एक गोशाला का दौरा किया था. यहां उन्होंने ना सिर्फ खट्टर सरकार पर जमकर निशाना साधा बल्कि ये भी कहा कि खट्टर सरकार को दिल्ली की गोशालाएं देखनी चाहिए. दिल्ली आजतक भी दिल्ली की गोशालाओं की पड़ताल की, जो सामने आया वो चौंकाने वाला था. देखें- ये पूरा वीडियो.
Are political parties only doing politics over cows? And they are not concerned about the cows in cow shed? Few Days back Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal had visited a Gaushala in Sonipat in Haryana. Where he did not only target the Khattar government but also said that the Khattar Government should have a look at Delhi Gaushala of Delhi. Delhi Aajtak team visited Gaushala of Delhi, which we saw was shocking.