दिल्ली के ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल का रोते बिलखते हुए का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये कांस्टेबल दिल्ली के सीमापुरी ट्रैफिक सर्किल में तैनात है. कांस्टेबल ने ये वीडियो खुद बनाया है जिसमें वह रोते हुए बता रहा है कि उसके ही 2 सहयोगी ट्रैफिक पुलिसकर्मी उसे कई दिनों से लगातार परेशान कर रहे हैं. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखें हमारा शो सीआईडी.
A video of Traffic Police constable crying and asking for justice is doing rounds on social media. The constable is posted in Seemapuri area of Delhi, the constable has himself made this video. In the video, constable has talked about other two associate traffic police officers, who are continuously troubling him. To know the whole story, watch CID.