बीजेपी के दो उम्मीदवार मुश्किल में हैं. मॉडल टाउन सीट से बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा 'मिनी पाकिस्तान' वाले बयान पर फंस गए हैं. दिल्ली चुनाव आयोग ने बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश जारी किया. उसके बाद दिल्ली पुलिस ने कपिल मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया. उधर तेजिंदर बग्गा को भी निर्वाचन अफसर ने नोटिस दिया है. नोटिस उनको कैंपेन सॉन्ग को लेकर दिया गया है. उन्होंने बिना इजाजत कैंपेन सॉन्ग जारी किया था. चुनाव आयोग की तरफ से हरी नगर विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर धर्मेंद्र कुमार ने 48 घंटे में जवाब मांगा है. देखें ये रिपोर्ट.
With Delhi Assembly elections round the corner, two BJP candidates, Kapil Mishra and Tajinder Pal Singh Bagga, faced the wrath of Election Commission of India for poll code violation. While an FIR has been registered against Kapil Mishra for his Mini Pakistan remark, Tajinder Pal Singh Bagga got notice for campaign song. Watch this report for more details.