दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2020) के मतदान के दौरान चुनाव अधिकारी की मौत हो गई है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर प्राइमरी स्कूल में तैनात चुनाव अधिकारी उधम सिंह की पोलिंग बूथ के अंदर मौत हो गई. 50 साल के उधम सिंह को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी. इसके थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग अस्पताल भेजा है.
An election officer deployed at a polling booth in Babarpur Primary School in Northeast Delhi has died. The polling officer, Udham Singh, complained of chest pain and uneasiness and later died, Delhi Police said.