दिल्ली में विधानसभा चुनाव(Delhi Assembly election 2020) के लिए जोर-शोर से प्रचार चल रहा है. दिल्ली आजतक के खास कार्यक्रम 70 सीट का ई-रिक्शा में आज आपको ले चलते हैं पटपड़गंज(Patparganj) विधानसभा सीट. जानिए क्या हैं यहां के लोगों को चुनावी मुद्दे. बता दें, पटपड़गंज विधानसभा सीट से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तीसरी बार मैदान में हैं. वो दो बार यहां से चुनाव जीते चुके हैं.