प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिल्ली चुनाव (Delhi Election) को लेकर आज कड़कड़डूमा (Karkarduma) में खचाखच भरे मैदान में रैली की. रैली में मोदी ने सीधे अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला बोला. दिल्ली चुनाव (Delhi Election) में जहां बीजेपी (BJP) का सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से है. मोदी ने नल से शुद्ध जल देने की बात कही. कच्ची कॉलोनियों (unauthorised colonies) के रजिस्ट्री का मुद्दा उठाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार को रोड़े अटकाने के बावजूद उनकी सरकार ने कच्ची कॉलोनियों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ किया. इसके अलावा मोदी ने गरीबों के लिए पक्के मकान बनाने के मुद्दे पर भी केजरीवाल को जमकर कोसा. रैली में मोदी ने बड़े विश्वास के साथ कहा कि 11 फरवरी के बाद दिल्ली में बीजेपी की ही सरकार बनेगी. वहीं अपने भाषण में सीएए (Citizenship Act) के विरोध में हो रहे प्रदर्शन और हिंसा बोलते हुए पीएम ने कहा की सीलमपुर (Seelampur), जामिया (Jamia) औऱ शाहीन बाग (Shaheen Bagh) ये एक संयोग नहीं प्रयोग है.