दिल्ली विधानसभा चुनाव पर दिल्ली आजतक के खास कार्यक्रम '70 सीट का ई-रिक्शा' में आज आपको ले चलते हैं दिल्ली का मिनी इंडिया कहे जाने वाले मयूर विहार फेज 3 में, जहां लोगों से जानेंगे कि इस चुनाव में क्या हैं उनके मुद्दे. मयूर विहार फेज 3, कोंडली के लोगों ने बताया कि यहां परिवहन सबसे बड़ा मुद्दा है. देखें वीडियो.