दक्षिण दिल्ली के हौजखास इलाके में एक एयरहोस्टेस की संदिग्ध हालत में छत से गिरने से मौत हो गई. मृतक एयरहोस्टेस के पिता रिटायर्ड मेजर जनरल हैं. लड़की का परिवार लड़की के ससुरालवालों पर उसकी मौत का आरोप लगा रहा है. पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली है लेकिन मौत के दो दिन बीत जाने के बावजूद किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.