कोरोना वायरस के भारत में बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर इंडिया गेट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके में बैरिकेडिंग कर दी है. बैरिकेडिंग पर पोस्टर लगे हैं और लिखा है कि 'इंडिया गेट को कोरोना वायरस की वजह से बंद कर दिया गया है'. दिल्ली सरकार की पूरी कोशिश कर रही है कि ऐसी कोई भी जगह को न खोला जाए जिसकी वजह से लोग इकट्ठा हो और कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़े. देखें वीडियो.
In India, more coronavirus positive cases are being registered all over the country. As to prevent the mass gathering, notice has been put up at barricades of India Gate, mentioning closed due to coronavirus. Delhi Govt. authorities are trying to best close all the places where people gather amid the spread of coronavirus in India. The cases of coronavirus are increasing in India very fast with the count crossing 209. Watch the video to know more.