बुधवार को महिपालपुर में कई मल्टी स्टोरी इमारतों पर डीडीए का बुलडोजर चला. डीडीए ने जिन मकानों को तोड़ा उनके दुकानें भी थी और रिहाइशी फ्लैट भी। महिपालपुर के लोगों का कहना है कि सालों से इन ज़मीनों पर उनका पुस्तैनी कब्जा है. डीडीए का कहना है कि सभी मकान की रिज की जमीन पर बने हैं. कोर्ट ने अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए हैं.