आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने डोर-टू-डोर कैंपेन के साथ साथ चुनावी सर्वे का काम भी तेज कर दिया है. जनता के बीच छाप छोडऩे के लिए उम्मीदवार अनोखे तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. रोहिणी-H के वार्ड-59 से 'आप' उम्मीदवार मनीष गोयल रोज सुबह गलियों में निकलते हैं, और एक चुनावी गीत के साथ गिटार बजाते हुए युवा वोटर्स को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं.