रोहिणी सेक्टर-11 में पूरे फिल्मी अंदाज में एक शख्स पर अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है. इस हमले में कार सवार शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा है कि घायल शख्स अपने दोस्तों के साथ कहीं जा रहा था, तभी दूसरी तरफ से स्विफ्ट कार सवार बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. तस्वीरों में देखिए किस तरह से एक के बाद एक चारों बदमाश युवक को बारी-बारी से गोली मारते हैं.
A firing incident has been came from Rohini Sector-11. In this attack, a car rider was seriously injured, who has been admitted to the hospital for treatment. It has been told that the injured man was going somewhere along with his friends, only then Swift car arrived from the other side and car riders attacked the man. Watch how all four gangsters shoot alternately after one by one on a young man.