प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान लोगों का नजरिया बदला है. पीएम मोदी के 68वें मन की बात पूरी तरह कोरोना के इर्द-गिर्द ही रहा. उन्होंने लॉकडाउन के फायदे बताए. कोरोना वॉरियर्स की पीठ थपथपाई. उम्मीद जताई कि ईद से पहले कोरोना भारत से खत्म हो जाएगा. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 27 हजार के करीब पहुंच चुका है. अबतक 820 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे भयानक प्रहार, अब तक 8 हजार 68 लोग कोरोना संक्रमित और 342 लोगों की मौत. कोरोना संक्रमण से कराह रहा है गुजरात, मरीजों का आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 3 हजार 71 पहुंचा और 133 लोगों की गई जान. दिल्ली में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 2 हजार 600 के पार पहुंची, 54 लोगों की हुई मौत.
Prime Minister Narendra Modi on Sunday addressed the nation on the issue of novel Coronavirus through his monthly radio programme Mann ki Baat. PM Modi said, Covid-19 has changed how we view things. I am so happy to see the immense appreciation for the working of sanitation workers, our police forces. The appreciation for doctors, nurses, healthcare workers is exceptional. In other news, the number of Coronavirus cases nears the 27000-mark in India with Maharashtra leading the states tally with more than 8000 cases. Watch the top headlines in Delhi Nonstop 100.