आज शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से मिलेंगे सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त वार्ताकार. शाहीन बाग जाकर रास्ता खुलवाने पर करेंगे बात. दोपहर बाद शाहीन बाग जा सकती है वार्ताकारों की टीम. सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्त किए हैं 3 वार्ताकार. संजय हेगड़े, साधना रामचंद्रन और वजाहत हबीवुल्लाह को सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग के लिए नियुक्त किया है वार्ताकार, स्वास्थ्य कारणों से बाहर थीं साधना. आज आएंगी दिल्ली. वार्ताकारों से बातचीत को राजी हैं शाहीन बाग में सड़क पर डटे प्रदर्शनकारी. धरने को हटने को तैयार नहीं, कहा- CAA हटने पर ही खत्म होगा धरना.