दिल्ली के नरेला में जूते की फैक्ट्री में आग, दमकल की 36 गाड़ियां मौके पर. NDRF की टीम भी मौके पर. आग की वजह से फैक्ट्री में रखे सिलेंडर में धमाका, 3 दमकल कर्मचारी जख्मी. नियम-कानून ताक पर रख कर चल रही थी फैक्ट्री, फैक्ट्री के पास नहीं है फायर NOC. आग की वजह का पता नहीं, फैक्ट्री में अभी तक किसी के फंसे होने की खबर नहीं. आग की चपेट में आई एक और फैक्ट्री, पूरे इलाके में अफरातफरी.