जेएनयू कैम्पस में सोमवार का दिन काफी हंगामेदार रहने की आशंका. नए हॉस्टल मैनुअल के विरोध में छात्रों ने जेएनयू से संसद तक मार्च निकालने का ऐलान. छात्रों को मार्च की इजाजत नहीं. पुलिस ने छात्रों को रोकने के लिए किए सुरक्षा इंतजाम. दिल्ली पुलिस उन्हें रोकने के लिये जेएनयू गेट पर तैनात. जेएनयू केबीसी वीडियो मैसेज के ज़रिये छात्रों से क्लासरू में आने की अपील...छात्रों ने मार्च के लिये बाकायदा पोस्टर छपवाए.