शुल्क बढ़ोतरी के खिला जेएनयू के छात्रों का विरोध प्रदर्शनजारी. आज फिर जुट सकते हैं छात्र. दिन चढ़ने के साथ फिर सड़क पर उतर सकते हैं छात्र. कल रात तक चला नॉनस्टॉप ड्रामा. सड़क से संसद तक मार्च में पुलिसिया कहर से फूटे छात्रों के सिर,पुलिस के बल प्रयोग में कई छात्र हुए घायल. धारा 144 के बीच कल संसद तक मार्च को निकले छात्रों को पुलिस ने बेरिकेडिंग कर रोकने की कोशिश की. दिल्ली के जोरबाग में धरने बैठे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज.