द्वारका में पुलिस ने लूट, स्नैचिंग, सेंधमारी करने वाले गैंग के दो बदमाशों को किया गिरफ्तार. लुटेरों के नाम आकाश और इकबाल उर्फ पप्पू हैं. दोनों रात को पिस्टल की नोक पर लूटपाट करते थे. दोनों नजफगढ़ थाने के घोषित बदमाश भी हैं.बदमाशों के पास से दो देशी पिस्टल बरामद. लुटेरों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पीछा करके दोनों को दबोच लिया. आकाश ड्रग की लत पूरी करने के लिए लूटपाट करता था और लगभग 12 वारदातों में शामिल हैं वहीं दूसरा बदमाश पप्पू भी नशे का आदी है.
Two criminals were arrested in Dwarka on charges of loot and chain snatching. They have been identified as Akash and Iqbal. According to police, both of them are involved in criminal activities and several cases have been registered against them. Two country made pistols were recovered from their possession. Watch this video for more details.