फंड की किल्लत से जूझ रही नॉर्थ एमसीडी ने जनता से मांगी मदद. दिल्ली नगर निगम अब जनता से अपील करके जनता और मार्केट एसोसिएशन को अपने पैसे से टॉयलेट्स बनवाने को कहेगी. नॉर्थ एमसीडी 50 बड़े बाज़ारों में इस योजना के तहत कार्य की शुरुआत करने जा रही सदर बाज़ार में पहला मॉडल टॉयलेट बनाकर एमसीडी ने इसकी शुरुआत कर दी है. बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में एक बार फिर चले लाठी डंडे. कल देर रात पुलिस ने दो गुटों का इलाज करने के लिए उन्हें अस्पताल में लाई थी. तभी दोनों गुटों के बीच मारपीट हो गई.
North MCD demands the help of people after facing the lack of funds for its programs. Delhi Municipal Corporation appealed to people and market associations to contribute in building public toilets. North MCD is going to start this program in 50 big markets and MCD have started this program with completion of first model toilet in Sadar Bazar.