दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून पर कुछ दल लोगों को भड़का रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नागरिकता बिल को लेकर कई राजनीतिक नेता भ्रम फैला रहे हैं. पीएम मोदी ने हिंसा करने वालों को कहा कि फूंकना है मोदी का पुतला फूंको, देश की संपत्ति मत फूंको. देखिए दिल्ली नॉनस्टॉप 100.
Prime Minister Narendra Modi has addressed the tensions festering in the country over the Citizenship (Amendment) Act as well as the National Register of Citizens (NRC). Exclaiming from the stage in Delhi, PM Modi held the political parties and Urban Naxals responsible for spreading misinformation about the CAA and the NRC. Watch Delhi Non-Stop 100.