दिल्ली का सबसे बड़ा कार लुटेरा लखनऊ से गिरफ्तार. अब तक 100 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियों को लूट चुका है. इस हाईप्रोफाइल लुटेरे पर 14 लोगों की हत्या के केस भी दर्ज. आरोपी साउथ दिल्ली के तमाम शॉपिंग मॉल की पार्किंग में लग्जरी गाड़ियों को निशाना बनाता था. वो गाड़ी समेत गाड़ी मालिक का अपहरण करता और बाद में गाड़ी मालिक को उतारकर गाड़ी लेकर फरार हो जाता. आरोपी विजय डॉन फिल्म से प्रभावित था और अपने आप को डॉन से कम नहीं समझता था ..उसकी कई गर्लफ्रेंड्स भी थी.