देश की राजधानी दिल्ली भी कोरोना वायरस के कहर से जूझ रही है. इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्र से मिली रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट की जानकारी दी. दिल्ली सरकार को 42,000 रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट मिली है. जिसे अलग-अलग इलाकों में आज से शुरू किया जा रहा है. दिल्ली सरकार पहले कंटेनमेंट जोन को ध्यान में रखकर एक हफ्ते में 42,000 किट का प्रयोग करेगी जिसका एलएनजेपी अस्पताल में ट्रायल और प्रशिक्षण किया जा रहा है. इन किट का प्रयोग हॉटस्पॉट क्षेत्रों में किया जाएगा. बता दें कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लॉकडाउन में कोई छूट नहीं दी जाएगी. दिल्ली में अब तक 78 हॉटस्पॉट इलाकों को सील किया गया है. देखिए कोरोना से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स.